Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दीपावली की रात मकान जलकर राख, 15 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा के गांव पढारनी में दीपावली की रात करीब पौने दो बजे अचानक एक ढाई मंजिला मकान मे आग लग गई। इस आगजनी के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक पढारनी गांव के मध्य में बना ढाई मंजिला मकान शेर सिंह पुत्र भजनू ब भीमू पुत्र खूबू गांव पढारनी तहसील तहसील बंजार जिला कुल्लू का है।

Pizza Hut इस देश में लोगों को खिला रहा सांप के मीट से बना पिज़्ज़ा

दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद सभी गांव वासी गहरी नींद में सोए थे। तभी अचानक आग लगने के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सड़क से गांव दूर होने के कारण अग्निशमन विभाग को सूचित नही किया गया। ग्रामीणों द्वारा पेयजल पाइप लाइनों को तोड़ने के पश्चात आग पर काबू पाना शुरू किया गया लेकिन तब तलक आग इतनी भड़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। पूरा का पूरा मकान जलकर राख हो गया साथ में घर में रखा जरूरी सामान जल कर राख हो गया। इस आगजनी की घटना में लगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई है। तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि इस आगजनी घटना में पीड़ित परिवार को 10 हजार की राहत राशि दी गई है।

We are now on WhatsApp. Click to Join

Exit mobile version