Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shimla में HRTC कर्मियों ने हल्की कहासुनी के बाद 2 युवकों की जमकर पिटाई

शिमला (गजेंद्र) : शिमला में HRTC कर्मियों की दबंगई सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार, दो युवकों के बीच हल्की कहासुनी के बाद पीटाई हुई। HRTC के एक दर्जन कर्मियों ने मिलकर 2 युवकों काे पीटा। पहले युवकाें की कंडक्टर के साथ बहस हुई जाे बाद में लड़ाई में तब्दील हो गई। मामले को सुलझाने की जगह सभी कर्मचारियों ने युवकों को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। बता दें कि रात के लगभग 9 बजे यह घटना पेश आई, जिस वजह से बस स्टैंड में सवारियां भी काफी कम थी। कर्मचारियों ने मार पिटाई के साथ- साथ युवकों को जमकर गालियां भी दी।

एक युवक ने HRTC कर्मियों से काफी बार माफी भी मांगी, लेकिन इसके बावजूद कर्मी उसे लात घूंसे बरसाते रहे। हैरानी की बात है कि इतने बड़े बस स्टैंड में जहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है उस जगह शिमला पुलिस का एक भी जवान दिखाई नहीं दिया। हालांकि दिन के समय 2 से 3 जवान रहते हैं।

Exit mobile version