Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाहौल स्पीति की चंद्रा वैली में गिरा हिमखंड, आसपास फैला बर्फ का गुबार

लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की चंद्रा वैली में बुधवार को पहाड़ी से हिमखंड गिरा है। हालांकि इस घटना से किसी तरह के नुकसान होने की जानकारी नहीं है, लेकिन हिमखंड गिरने के कारण आया मलवा चंद्र नदी में गिर गया है, जिससे कुछ समय के लिए चंद्रा वैली का बहाव भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार जब पहाड़ी से हिमखंड गिरा तो इस दौरान हिमखंड के साथ-साथ बर्फ का गुबार भी आसपास फैल गया, इस दौरान पहाड़ी से काफी तेजी से गिरे इस हिमखंड से क्षेत्र में बर्फीली हवा भी तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को चंद्रावैली के गोंदला गांव के साथ लगती पहाड़ी से यह ग्लेशियर गिरा है, लेकिन इस हिमखंड के गिरने से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सर्दियों के दिनों में लाहौल स्पीति जिला में भारी हिमपात होने के बाद पहाड़ियों से हिम खंडों का गिरना शुरू होता है लिहाजा पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद घाटी के कई क्षेत्रों में इन खंडों के गिरने का दौर शुरू हो गया है।

 

 

Exit mobile version