Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हमीरपुर में विदेश भेजने के नाम पर 3.2 लाख की ठगी, मामला दर्ज

हमीरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने सोमवार को अपने कार्यालय में बताया कि भोरंज थाना में व्यक्ति अशोक कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला संतोष कुमारी पत्नी स्वर्गीय केहर सिंह, निवासी गांव भजलाह, डाकघर लुद्दर महादेव, तहसील भोरंज की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता संतोष कुमारी के अनुसार, उनके दो बेटे हैं, जिनमें छोटे बेटे अनिल कुमार को विदेश भेजने के नाम पर अशोक कुमार ने उनसे मोटी रकम ऐंठ ली। अक्तूबर 2023 में आरोपी ने अलग-अलग किश्तों में 50 हजार और 2.7 लाख रुपए यानी कुल 3.2 लाख रु पए गूगल पे और बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त किए।

Exit mobile version