Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal Pradesh में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती

सराज: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खबलेच के थ्रुमली गांव में जंगली मशरूम खाने से एक परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। मंगलवार सुबह 108 एंबुलेंस की मदद से परिवार के सभी पांच सदस्यों को उपचार के लिए कल्हणी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार रात को थ्रुमली गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली। सब्जी खाने के बाद रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार सुबह 108 को फोन किया। सुबह 108 की मदद से उन्हें पंचायत अस्पताल पहुंचाया गया।

108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सुरेश कुमार ने बताया कि जंगली मशरूम खाने से भद्रू (72), प्रिया (11), रीता कुमारी (13), मीनाक्षी (7) और कपिल (5) लोग बीमार हो गए। उन्हें उल्टी और दस्त हो रहे हैं। उन्हें 108 की मदद से कल्हणी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। तीन लोगों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। दो का उपचार कल्हणी अस्पताल में चल रहा है। ग्राम पंचायत खबलेच की प्रधान गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि थ्रुमली गांव के एक परिवार के पांच सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए हैं।

Exit mobile version