Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले टैस्ट मैच के लिए इंडिगो चलाएगा विशेष विमान

गग्गल: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज आखिरी यानी पांचवां टैस्ट मैच हिमाचल के धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा। मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रि केट एसोसिएशन तैयारियों में जुटा हुआ है, इसी के साथ विमानन कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है जिससे इंडिगो विमान कंपनी 10 दिन के लिए अपने विशेष विमान चलाएगी जो की मार्च 4 से 14 तारिक तक तीन या उसे अधिक विमान चलाएगी।

जिससे पर्यटको को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे मार्च माह में गग्गल एयरपोर्ट पर धर्मशाला में हुए वर्ल्ड कप के बाद फिर से अतिरिक्त विमान उतरेंगे। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम धर्मशाला में 7 से 11 टैस्ट मैच खेले जाने है इन मैचों से पर्यटन कारोबारियों को भी कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बंधी है जो की अभी किसान आंदोलन ने प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी प्रभावित कर दिया है। जिला कांगड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पिछले कुछ दिनों के भीतर पर्यटकों की आमद में भारी कमी आई है।

इतना ही नहीं होटल कारोबारियों की मानें तो अब पर्यटक आगामी दिनों के लिए कराई गई एडवांस बुकिंग को भी रद्द कर रहे हैं। जिससे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय एक बार फिर ठप हो गया है। वीकेंड पर भी हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र में होटल खाली पडे हुए हैं। अभी हाल ही में हुई बर्फबारी को देखने और बर्फका मजा लेने सैलानियों की भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन अब सैलानियों की होटल बुकिंग भी रद्द हो रही है

Exit mobile version