Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

11 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला: विनय कुमार

नाहन: आगामी 11 से 15 नवंबर तक रेणुका जी अंतर्राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जाएगा। लिहाजा मेले के आयोजन को लेकर रेणुका जी विकास बोर्ड की एक बैठक शुक्रवार को हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। जबकि उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा और एसडीएम नाहन सलीम आज़म सहित मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की रेणुकाजी अंतराष्ट्रीय मेला है प्रदेश ही नहीं अपितु हमारे राज्य के साथ लगते अन्य राज्यों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है। विनय ने मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा ताकि क्षेत्र की पवित्रता व आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेले में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक प्रयोग पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की मेले के दौरान मेले में आने वाले स्थानीय लोगों व पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान परिवहन, यातायात, पार्किंग , स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए उपाध्यक्ष ने गोताखोर की व्यवस्था व जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने को कहा। विनय ने कहा की मेले में महिलाओं के लिए विशेष घाट बनाया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उपाध्यक्ष को आश्वस्त करवाया की जिला प्रशासन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने मेले के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। जबकि मेला समिति सदस्य सचिव एवं उपमंडलाधिकारी नाहन सलीम आज़म ने बैठक का संचालन किया। बैठक में मेला समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version