Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रकृतिक को संजोए रखना हम सब की जिम्मेवारी : Dr. Sikander Kumar

हिमाचल: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में शुरू किया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा ने महादेव गौशाला नालागढ़ विधानसभा में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के 26 पौधे लगाए गए।सांसद सिकंदर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारे जीवन में रिश्तों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। वैसे तो सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते है लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगो से आह्वान किया था कि एक पेड़ मां के नाम लगाए।उसी कड़ी के तहत आज इस कार्यक्रम में 26 लोगो ने अपनी मां के नाम पौधे लगाए।प्रधानमंत्री ने कहा था की हम सब से आह्वान किया था की प्राकृतिक का सरंक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाते हुए पेड़ लगाए और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहिम में शामिल होकर एक पेड़ अपने अपने क्षेत्र अवश्य पेड़ लगाए और अपनी मां का और अधिक सम्मान कर सके। हमारा पर्यावरण साफ सुथरा होगा तभी हम सांस ले पाएंगे और जिस हालात में हम सब जी रहे है और हमने पर्यावरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।

इसलिए अपने आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखे और चारो और हरियाली का आलम बनाए। इस मौके पर सांसद डाक्टर सिकंदर कुमार,पुरुषोत्तम गुलेरिया, सुदीप महाजन,जितेंद्र राणा,संदीप चौधरी,विधि चंद राणा,नरेश जैक्सी,गौशाला के प्रधान दौलत राम(भोली प्रधान)मानसिंह ठाकुर,ओमकार चौधरी,रामकरण चौधरी,अजय शर्मा,कश्मीरी शर्मा, ईश्वर चंदेल,बलबीर ठाकुर,मनोहर,राकेश कुमार,देव राज,सरवन,चंदन,कृष्ण,राजेश, जोगिंद्र,हरदयाल सिंह गोगी,बलवीर सिंह बिडीसी, निक्का राम,सुखराम, बीरु राम,सूरत राम मौजूद रहे।

Exit mobile version