Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आपदा में बेहतरीन काम करने वाले वॉरियर्स को सम्मानित करेगी जय हिंद फाऊंडेशन, DGP संजय कुंडू देंगे सम्मान

शिमला (गजेंद्र) : जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। बीते 50 सालों में हिमाचल प्रदेश ने कभी ऐसी आपदा नहीं देखी थी। आपदा के दौरान सूचना तंत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था। प्रदेश में आई आपदा की वजह से व्यवस्था और अर्थव्यवस्था भी पटरी से डिरेल हो गई थी। आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने में पुलिस, एसडीआरएफ और समाज सेवा से जुड़े लोगों ने अहम भूमिका निभाई। सूचना तंत्र के प्रभावित होने के बाद आम जनता तक सटीक और समय पर जानकारी पहुंचाने का दारोमदार पत्रकारों पर ही रहा।

आपदा के दौरान अपनी जान खतरे में डालकर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को जय हिंद फाऊंडेशन सम्मानित करने जा रही है। इसके साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ और समाज सेवा से जुड़े लोगों को भी सम्मान दिया जाएगा। रविवार को शिमला की गेयटी थिएटर में दोपहर 12 बजे यह सम्मान समारोह होगा। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। डीजीपी संजय कुंडू ही बेहतरीन काम करने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी करेंगे।

जय हिंद फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्शदीप समर ने कहा कि आपदा का वक्त बेहद मुश्किलों भरा था। इस मुश्किल दौर में भी मीडिया के लोगों ने अपनी जान हथेली में रखकर लोगों तक खबरें पहुंचने का काम किया। इससे न केवल आपदा में आए संकट को कम करने में मदद मिली, बल्कि कई लोगों की जान भी बचाई जा सकी। उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा बेहतरीन काम करने वाली अन्य शख्सियतें सम्मानित होंगी।

Exit mobile version