‘जाणा वॉटरफॉल बना पर्यटकों की पहलीपसंद, पहाड़ी व्यंजनों का भी ले रहे हैं लुफ्त

नग्गर (सृष्टि) : पहाड़ों में यूं तो सभी जगह सुकून और शांति मिलती है, वही नग्गर में मौजूद जाणा वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पसंद बना हुआ है। जंगल के बीच बसे इस वाटरफॉल के पास जहां टूरिस्ट झरने के किनारे गर्मी से निजात पा रहे है। वहीं यहां से बर्फीली पहाड़ियों का दीदार करना.

नग्गर (सृष्टि) : पहाड़ों में यूं तो सभी जगह सुकून और शांति मिलती है, वही नग्गर में मौजूद जाणा वॉटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पसंद बना हुआ है। जंगल के बीच बसे इस वाटरफॉल के पास जहां टूरिस्ट झरने के किनारे गर्मी से निजात पा रहे है। वहीं यहां से बर्फीली पहाड़ियों का दीदार करना भी मन को सुकून देता है। वहीं इस सुकून के बीच लोग पहाड़ी व्यंजनों का भी जायका चखते नहीं थकते। इस वाटरफॉल का दीदार करने वर्ष भर कई पर्यटक आते है। जो इन खूबसूरत वादियों को निहारते नहीं थकते। यहां पहुंचे पर्यटक वाटरफॉल में अटखेलियां करते नहीं थकते।

जाणा के रहने वाले लक्ष्मण ने बताया की कैसे बीते कई सालों से जाणा में पर्यटन कारोबार बढ़ा है। वहीं यहां पहुंचे टूरिस्ट ने बताया की क्यों वो इस वाटरफाल को देखने आज पहुंचे है। और साथ ही कैसे यहां के जायके का स्वाद चख रहे है। जाणा वॉटरफॉल में बढ़ी टूरिस्ट की आवाजाही से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के साधन बढ़े है। यहां मौजूद ढाबा चलाने वाले स्थानीय ने बताया की कैसे शुद्ध हिमाचली खाने में लोगों को यहां क्या क्या परोसा जाता है।

यहां स्थानीय लोग अपने खेतों में उगे प्राकृतिक सब्जियों और दालों का ही इस्तेमाल कर हिमाचल के व्यंजन सैलानियों के लिए तैयार करते है। सुनीता ठाकुर ने बताया की इन व्यंजनों की क्या खासियत रहती है।

- विज्ञापन -

Latest News