Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आपदा में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए जोगिंदर नगर थाना प्रभारी सम्मानित, महामहिम राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान

शिमला: मंडी जिला के जोगिंदर नगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को आपदा के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया है। इसके अतिरिक्त मंडी जिला से पुलिस विभाग के तीन अन्य जवानों को भी उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। जोगिंदर नगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार तथा पुलिस विभाग के तीन अन्य जवानों को आज शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित रोड़ सेफ्टी अवार्ड सेरेमनी में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि इन पुलिस अधिकारियों ने वर्ष 2023 में प्रदेश में आई आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किया है। 2023 में आपदा के दौरान थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मंडी जिला के ओट में सेवाएं दे रहे थे।बारिश से तबाही के कारण रोड कनेक्टिविटी ठप्प थी।जिस कारण बहुत से पर्यटक उस दौरान वहां फंस गए। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तथा उनकी टीम ने पूरी मुस्तेदी से वहां फंसे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया तथा सकुशल उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया।

उनकी इस निस्वार्थ सेवा भाव के लिए आज उन्हे महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा रोड सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रदेश में इस आपदा के कारण जहां आम जनमानस को जान-माल की भारी क्षति झेलनी पड़ी वहीं सड़क, हाईवे और फोरलेन प्रोजेक्ट भी बूरी तरह से प्रभावित हुए थे। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने उन्हें दिए गए सम्मान का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है। इनका कहना है कि टीम वर्क से ही हर काम होता है और जब टीम पूरी मजबूती के साथ काम करती है तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Exit mobile version