विज्ञापन

जोगिंद्रनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अवैध शराब की 135 पेटियां बरामद, मामला दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घटासनी की ओर जाकर टेम्पो की तलाश की, लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा।

जोगिंद्रनगर (राजीव बहल): जोगिंद्रनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 135 पेटियां अवैध शराब और 3 पेटियां बियर बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस को गुम्मा बाजार में रात करीब ढाई बजे सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएसआई लाल चंद और उनके सहयोगी मुनीष कुमार गश्त पर थे, जब गुम्मा बाजार में शराब के ठेके के पास तीन व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी कि अवैध शराब से भरा हुआ। एक टेम्पो घटासनी की ओर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घटासनी की ओर जाकर टेम्पो की तलाश की, लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा।

इसके बाद पुलिस ने गुम्मा से खारसा जाने वाली लिंक रोड पर तलाश जारी रखी। जहां चीड़ के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर गत्ते की पेटियों में अवैध शराब पाई गई। कुल मिलाकर 135 पेटियां अवैध शराब और 3 पेटियां बियर बरामद की गई हैं। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से आई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई को जोगिंद्रनगर पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इलाके में अवैध शराब की तस्करी पर यह एक कड़ा प्रहार है।

Latest News