Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाहौल स्पीति में अब जल्द बनेगा ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स, जल्द पूरी घाटी में शुरू होगा 4G Internet

कुल्लू (सृष्टि) : जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय के केलांग में अब जल्द ही ज्यूडिशल कंपलेक्स बनेगा। इसके लिए चार बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है और उसे एफआरए की मंजूरी के लिए भेजा गया है। कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि उस कॉम्प्लेक्स में चैंबर भी बनाए जाएंगे और वहां पर वकीलों को बैठने के लिए भी स्थान दिए जाएंगे। इसके अलावा पूरी लाहौल स्पीति घाटी में 4G इंटरनेट की सेवाएं भी जल्द शुरू होने जा रही है। ताकि संचार की व्यवस्था लोगों को बेहतर तरीके से मिल सके।

विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि तीन दिनों तक उन्होंने लाहौल घाटी का दौरा किया और पाया कि -तापमान में भी लाहौल घाटी में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। इसके अलावा आगामी वर्ष में विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई और विभिन्न कार्यों को लेकर उनके साथ भी चर्चा की गई है। वहीं लाहौल स्पीति में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह प्रवेश द्वार भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई नालों के बहाव को भी ठीक किया गया है। ताकि उनके खेतों और बगीचों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो सके।

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति में विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर जनजातीय इलाके का संपूर्ण विकास किया जा रहा है। पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय पर निशाना चाहते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यकाल में पूरे इलाके में पीने की पानी की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता था, लेकिन अब एंटी फ्रीजिंग व्यवस्था के माध्यम से पानी की पाइप पर बिछाई गई है। जिसके तहत सर्दियों में भी माइनस तापमान में लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना होगा। उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और यहां पर सैलानियों के लिए स्कीइंग सहित अन्य शीतकालीन खेलों की भी व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version