Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामपुर के श्री सत्यनारायण मंदिर से विभिन्न स्थानों के लिए पुजा अर्चना के बाद कलश यात्रा हुई रवाना

रामपुर बुशहर: आज रामपुर बुशहर के विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर में अयोध्या से आये अक्षतों को जिला रामपुर के प्रखंडों क्रमशः ननखड़ी,निरमंड,आनी, झाकरी,कुमारसैन के लिए भेजा गया। इस अवसर पर सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता रामपुर पहुंचे थे। सत्यनारायण मंदिर में विधिवत पूजन और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवम तुलसी माता पूजन के साथ कलशों की शोभायात्रा मुख्य बाजार से पुराना बस अड्डा रामपुर पहुंची जिसमे हिन्दू समाज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अधिक जानकारी देते हुए विहीप अधिकारियों ने बताया कि ये अक्षत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ज़िला रामपुर के प्रत्येक परिवार तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाए जाएंगे और साथ ही लोगो को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन का न्यौता भी दिया जाएगा। हिन्दू समाज ने अपने इष्ट के भव्य मंदिर बनाने के लिए जी खोल के दान दिया जिसके फलस्वरूप अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार है। अब विश्व हिंदू परिषद ने ये बीड़ा उठाया है कि जिस तरह निधि संग्रह के लिए हमारे कार्यकर्ता घर घर पहुंचे थे उसी प्रकार अक्षत वितरण और निमंत्रण के लिए भी कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन ज़िला रामपुर के हर गाँव के हर मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम आयोजन और दीपावली मनाने का संदेश भी जन मानस को देंगे!

Exit mobile version