Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कश्मीर:तीन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बारामूला जिले में तीन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (पीआईटी एनडीपीएस) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया और प्रतिबंधित पदार्थों के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि समाज को मादक पदार्थों के खतरे से मुक्त करने के लिए बारामूला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। मादक पदार्थ तस्करों की पहचान जनवरपोरा सोपोर निवासी सगीर अहमद मीर उर्फ साटा, दुर्हामा वागूरा के बिलाल अहमद भट उर्फ बिलाल और सदा मोहल्ला पट्टन निवासी मंजूर अहमद सदा उर्फ मंजूर ऑटो के रुप में हुई है।

तीनों मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें जम्मू की केंद्रीय जेल कोट-बलवाल में रखा गया है। इस बीच, बारामूला पुलिस ने जांच के दौरान सलूसा क्रीरीरी में कावचेक क्रीरीरी के आदिल असदुल्ला नामक एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ तस्कर ने जांच टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम चरस बरामद किया गया और उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। पुलिस थाना क्रीरीरी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और जांच चल रही है।

इसी तरह की एक अन्य घटना में, पल्हालन पुलिस ने हमरे पट्टन में जांच के दौरान नैदखाई सुम्बल निवासी नजीर अहमद डार नामक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी एक हैंडबैग लेकर जा रहा था लेकिन जांच टीम को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया और उसे जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार, पट्टन पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

Exit mobile version