विज्ञापन

31 मार्च की वास्तविक स्थिति के उपरांत ही खुलेंगी KCC Bank की शाखाएं : Kuldeep Pathania

हमीरपुर (कपिल) : केसीसी बैंक के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने गुरुवार को जिलामुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि अभी तक बैंक की नई शाखाएं खोलने का कोई विचार नहीं है और जो घाटा चल रहा है 31 मार्च के उपरांत वास्तविक स्थिति का पता लगने.

हमीरपुर (कपिल) : केसीसी बैंक के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने गुरुवार को जिलामुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि अभी तक बैंक की नई शाखाएं खोलने का कोई विचार नहीं है और जो घाटा चल रहा है 31 मार्च के उपरांत वास्तविक स्थिति का पता लगने के उपरांत ही नई शाखाएं खोलने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बैंक जरूरतमंद जगहों पर एटीएम लगाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके। जहां बैंक में कर्मचारियों की कमी है वहां पर बैंक नई भर्तियां करेगा ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके।

बैंक नई स्कीमें भी लांच करेगा ताकि उपभोक्ता उनका फायदा ले सके। पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार ने आखिरी आदमी तक पुहंचने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को राहत देने का पूरा प्रयास किया है, इससे व्यवस्था परिवर्तन की झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए सरकार ने 18.9 फीसदी बजट का प्रावधान किया है जबकि अन्य राज्यों का औसतन बजट 14.8 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने 7.4 फीसदी बजट का प्रावधान किया है जबकि अन्य राज्यों का औसतन बजट चार प्रतिशत है। स्वास्थ्य क्षेत्न में सरकार ने प्रदेश भर में साढ़े छह फीसदी बजट का प्रावधान किया है जो अन्य राज्यों में 6.3 फीसदी है। कृषि में सरकार ने 5.9 फीसदी बजट प्रावधान किया है। जबकि अन्य राज्यों में औसतन 5.8 फीसदी है। जलशिक्त क्षेत्न में सरकार साढ़े तीन प्रतिशत बजट खर्च करेगी जबकि अन्य राज्यों का यह बजट औसतन तीन प्रतिशत है। उन्होंने हमीरपुर के बस पोर्ट को दस करोड़ व बस अड्डा बनाने की घोषणा और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्नी का आभार व्यक्त किया।

Latest News