Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्लस्टर खेती व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसान मोर्चा काम करेगा: हुक्म सिंह

ऊना(राजीव भनोट/लक्क़ी): हिमाचल प्रदेश में क्लस्टर खेती व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसान मोर्चा काम करेगा, किसानों से संपर्क करेगा, पशुशाला तक जाएगा ताकि किसान को आर्थिक लाभ हो। यह बात किसान मोर्चा भाजपा के राज्य अध्यक्ष हुकुम सिंह बैंस ने बसाल में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कही। हुकम सिंह बैंस ने कहा कि देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक काम कर रही है, किसानों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों के हित में है।उन्होंने कहा कि हम घर-घर इन योजनाओं को पहुंचा रहे हैं, किसानों के पास पहुंच रहे हैं ।उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा का हर कार्यकर्ता किसान को आगे बढ़ाने व जागरूक करने का काम कर रहा है।

इस मौके पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र किसानों के लिए वरदान होंगे धर्मेंद्र राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 1.25 प्रधानमंत्री समृद्धि किसान केंद्र शुभारंभ किए हैं, जहां एक छत के नीचे किसानों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी.उन्होंने कहा कि इस केंद्र में खाद मिलेगी, कीटनाशक मिलेंगे ,मिट्टी की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी अन्य जानकारियां भी मिलेंगी। किसानों की संगोष्ठी भी होंगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे केंद्र किसानों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि खाद यूरिया गोल्ड सल्फर कोटेड कार्ड का भी शुभारंभ किया गया है, यह किसानों को बेहतरीन फसल पैदा करने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सम्मान निधि को भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान को केंद्र की भाजपा सरकार ने खुशहाल बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। जिससे किसान खुश हैं । उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष हुकुम सिंह बैंस के नेतृत्व में किसान मोर्चा बेहतरीन काम कर रहा है और किसानों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य मनोहर लाल शर्मा चरणजीत शर्मा बीटीसी भगाना के अध्यक्ष देवराज शर्मा गुरुदयाल कमल चौधरी संजीव ठाकुर नवी ठाकुर राजेंद्र शर्मा इफको के क्षेत्रीय अधिकारी मोशे ओबे भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version