Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kullu : CPS सुंदर ठाकुर के जन्मदिन पर क्षेत्रीय अस्पताल में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस द्वारा ये रक्तदान शिविर लगाया गया। जिस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया की हर साल वह अपने जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान करते है और आगे भी हमेशा इस मौके पर हमेशा रक्तदान करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने सबसे आग्रह किया है की सभी को रक्तदान करना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ सुंदर ठाकुर ने बताया की बीते दिनों ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के दौरे पर गए थे, जहां पर रोपे वे को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी रखी गई थी। इसमें हिस्सा लेने के लिए और रोपवे की अलग-अलग तकनीक जानने के लिए वह इस दौरे पर गए थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री और नितिन गडकरी भी उनके साथ मौजूद थे।

उन्होंने बताया की जल्द ही लंबे समय से रुका हुआ बिजली महादेव के रोपवे का काम शुरू हो गया हैं। इस रोपवे को लेकर टेंडर्स भरे जा चुके है। जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की इसी तरह हिमाचल में अलग-अलग स्थानों पर रोपवे बनाए जाएंगे। इसी तरह तारा देवी में भी एक रोपवे का निर्माण कार्य जारी है।

Exit mobile version