Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

35 साल से चिंतपूर्णी में परोसा जा रहा लंगर, माता चिंतपूर्णी सेवा कमेटी लुधियाना कर रही सेवा

चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में इन दिनों चैत्र नवरात्रे चले हुए हैं और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी राज्य से श्रदालु माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। इन चैत्र नवरात्रों के दौरान लंगर संस्थाएं भी चिंतपूर्णी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। चिंतपूर्णी बाजार में लुधियाना सरायं में चिंतपूर्णी सेवा कमेटी लुधियाना की तरफ से पिछले 35 साल से लंगर लगाया जा रहा है और इन नवरात्रों में इस कमेटी की ओर से माता रानी के भक्तों की सुविधा के लिए लंगर लगाया गया है, जहां सुबह के समय चाय-पकौड़े, परांठे, पूरी-छोले और दोपहर के खाने के साथ रात का खाना भी श्रदालुओं को खिलाया जा रहा है।

कमेटी के सदस्यों सूदर्शन विज, चरणदास मित्तल, मनोज बंसल, तिलकराज ने बताया कि वे काफी सालों से चैत्र नवरात्रों में अष्टमी के नवरात्रों में चिंतपूर्णी में लंगर लगा रहे हैं और इस लंगर को लगाने में कमेटी के सभी सदस्य अपना सहयोग देते हैं। लुधियाना धर्मशाला कमेटी की तरफ से भी इस लंगर लगाने के इंतजाम करने में विशेष योगदान दिया जाता है। लुधियाना सरायं में लगे इस लंगर में काफी ज्यादा संख्या में माता रानी के भक्त पहुंच रहे हैं और इस लंगर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है। लंगर कमेटी के सदस्य सुदर्शन विज ने बताया कि माता रानी का ये लंगर अष्टमी तक चलता है और लंगर का समापन अष्टमी के दिन कन्या पूजन करके किया जाता है।

Exit mobile version