Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur में धूमधाम के साथ मनाया गया महावीर जन्म जयंती उत्सव

सुजानपुर (गौरव जैन) : महावीर जन्म जयंती उत्सव जैन समाज सुजानपुर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। जैन समाज द्वारा इस विशेष दिन पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूजा पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। मंगलवार को प्रातः 4:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें जैन समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया हाथों में ध्वज उठाकर भगवान महावीर स्वामी का गुणगान करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया गया। वहीं इसके बाद प्रातः 10:00 जैन स्थानक सुजानपुर में विशेष पूजा आयोजित की गई।

नवकार मंत्र का जाप करके प्रभु आरती के साथ इस पूजा को संपन्न किया गया। इस दौरान मुख्य बाजार में प्रसाद स्वरूप हलवा बांटा गया। जैन समाज सुजानपुर के प्रधान विमल जैन प्रधान अरुण जैन कोषाध्यक्ष अंकुर दीपक जैन ने बताया महावीर जयंती कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित हुआ है। इस दौरान विशेष पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version