विज्ञापन

कुल्लू में बड़ा हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की हुई मौत

टक्कर के कारण बाइक चालक ट्रक के टायर की चपेट में आ गया और बाइक चालक की मौका पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर ही सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

कुल्लू : कुल्लू- मनाली सड़क मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा बाइक सवार हादसे में घायल हुआ है। सड़क हादसा शुक्र वार उस दौरान हुआ जब बाइक पर सवार दो व्यक्ति मनाली की तरफ जा रहे थे। बाइक जब बंदरौल सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण बाइक चालक ट्रक के टायर की चपेट में आ गया और बाइक चालक की मौका पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर ही सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही ए एस आई मुकेश पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गया और दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान प्रीतम सिंह (43) पुत्न स्व नानक चंद निवासी गांव पजाला, डाकघर बट्टू तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है जबकि घायल कृपाल सिंह निवासी बदाह जिला कुल्लू को हल्की चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के विरु द्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Latest News