Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोलन के परवाणू में बड़ा सड़क हादसा, बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, 15 यात्री घायल

सोलन: परवाणू-शिमला एनएच 5 पर सनवारा टोल प्लाजा के पास पंजाब रोडवेज की बस आगे चल रहे टिप्पर से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में सवार 30 यात्रियों में से 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे धर्मपुर थाने में हुआ। सनवारा टोल प्लाजा के पास चंडीगढ़ से शिमला जा रही पंजाब रोडवेज की बस (PB-2-EG-9524) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।

ओवरटेक करते समय बस पीछे से एक टिप्पर से टकरा गई। सभी घायल यात्रियों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 13 यात्रियों का धर्मपुर में उपचार चल रहा है और दो घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान और बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ के बाद पता चला कि बस चालक द्वारा तेज गति से बस को ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ। आरोपी चालक गुरजीत सिंह पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी गांव माडी मेगा तहसील पट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है।

Exit mobile version