Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोने की नकली ईंट देकर बुजुर्ग से 2 लाख की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर (सुभाष ठाकुर): झंडुता थाना क्षेत्र में सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। 65 वर्षीय नंद लाल शर्मा पुत्र झखू राम, निवासी गांव हीरापुर, डाकघर औहर, तहसील झंडुता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने नकली सोने की ईंट देकर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए।

शिकायत के मुताबिक, 2 अक्टूबर 2023 को एक राजू नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि उसने अपने मासी के लड़के के साथ मकान की खुदाई करवाई थी, जिसमें तीन सोने की ईंटें मिलीं। राजू ने कहा कि उसे मकान के काम के लिए पैसों की जरूरत है और साथ ही शिकायतकर्ता ने भी चुनाव में काफी खर्च किया होगा, इसलिए वह एक सोने की ईंट दो लाख रुपये में खरीद लें।

नंद लाल शर्मा इस झांसे में आ गए और रिश्तेदारों से उधार लेकर राजस्थान के फिरोजपुर जिरका पहुंचे, जहां बस अड्डे के पास राजू ने उन्हें सोने की ईंट दिखाई। विश्वास में आकर उन्होंने ईंट ले ली और दो लाख रुपये नकद दे दिए। लेकिन जब उन्होंने घर आकर ईंट की जांच करवाई, तो वह नकली निकली। इस दौरान, राजू का फोन बंद हो गया और वह गायब हो गया।

कुछ दिनों बाद फिर राजू ने दो ईंटे बेचने के लिए फोन किया।शिकायतकर्ता ने योजना बनाकर उसे झांसे में लिया और कहा कि पैसे का इंतजाम हो गया है, लेकिन वह आंखों के ऑपरेशन के कारण आने में असमर्थ हैं। उन्होंने राजू को उनके घर आकर ईंट और पैसे लेने के लिए बुलाया।23 फरवरी 2025 को राजू ने फिर फोन किया कि वह राजस्थान नंबर की गाड़ी में सोने की ईंटें लेकर आ रहा है और पैसे का इंतजाम करके रखें। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। एसपी संदीप धवल ने बताया इस मामले पर दो व्यक्तियों को नक़ली तीन ईंटो के साथ गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version