Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मंडी: संतोषी माता मंदिर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

मंडी: संतोषी माता मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई है। बता दें कि, सुबह करीब 5 बजे हुई इस आगजनी की घटना में मंदिर का करीब 3 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूर्व पार्षद एवं स्थानीय निवासी बंसी लाल ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे जब नगर निगम के सफाई कर्मचारी घरों से कूड़ा उठा रहे थे तो उन्होंने मंदिर से धुआं उठता देखा।

उन्होंने शोर मचाया और पूरे मोहल्ले के लोगों को मंदिर में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद सभी लोग एकत्रित हुए और आग पर काबू पाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की इस घटना में मंदिर में नवरात्रि के दौरान चढ़ाया जाने वाला सारा प्रसाद भी जल गया है। संतोषी माता मंदिर कमेटी के प्रधान तेज लाल चंदेल ने बताया कि इस आगजनी में मंदिर के अंदर का सारा सामान जल गया है, सिर्फ माता रानी की मूर्ति बची है, बाकी सारा सामान जल गया है।

उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान माता रानी को भक्तों द्वारा चढ़ाया गया सारा प्रसाद जलकर राख हो गया है, इस आगजनी में करीब 3 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि मंदिर को उसका पुराना स्वरूप दिया जा सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version