Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए Charging Stations की सुविधा देगा MC, निजी कंपनियों के सहयोग से 5 जगहों पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

शिमला : नगर निगम शिमला जल्द इलैक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिग स्टेशन की सुविधा देगा। मौजूदा समय में सिर्फ टुटीकंडी इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने की सुविधा मिल रही है। ऐसे में एमसी इस सुविधा का विस्तार करते हुए उपलब्धता के आधार पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इलैक्ट्रिक बसें, गाड़ियों और टैक्सियों के लिए चार्जिग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत एमसी विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर चार्जिग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए और लोगों खासतौर पर पर्यटकों को ईवी चार्जिग स्टेशन सुविधा देने के उद्देश्य से चौड़ा मैदान में सिसल होटल की पार्किग, टुटीकंडी पार्किग, बालूगंज, ऑकलैंड रोड के समीप एमसी पार्किग और पेट्रोल पम्प डिंगडा स्टेट ऑल बैरियर में स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन स्टेशनों को लगाने का सारा खर्च कंपनियां उठाएगी और एमसी को कमाई में अपना शेयर मिलेगा। एमसी प्रशासन का कहना है कि चार्जिग स्टेशन के लिए मशीने पहुंच गई है, जिसमें जनवरी तक सिसल होटल पार्किग में चार्जिग स्टेशन शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अन्य सभी को भी शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिग स्टेशन की सुविधा देने का प्रस्ताव वर्ष 2021 में एमसी द्वारा पास किया गया था, जिसमें विभिन्न वार्डो में 12 जगहों को चयनित किया गया था। लेकिन इस योजना में देरी होने के बाद अब सिर्फ 5 जगहों पर चार्जिग स्टेशन लगाए जाएगा। इस कटौती की मुख्य वजह चार्जिग स्टेशन के लिए लगने वाले इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर के खर्चे का कम करना है। एमसी द्वारा जिन जगहों का चयन किया गया है वहां ट्रांसफार्मर समीप है और सिर्फ लाइन बिछाने का खर्चा होगा। इस संबंध में एमसी प्रशासन द्वारा विद्युत विभाग से चर्चा की जा चुकी है।

ईवी चार्जिग स्टेशन को मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश

बता दें कि शहर का प्रदूषण मुक्त बनाने और लोगों को ईवी चार्जिग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एमसी को विशेष दिशा निर्देश जारी किए है। जिसके बाद योजना के भारी भरकम खर्चे व अन्य कारणों के कारण ठंडे बस्ते में पड़ गई योजना के दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।

एमसी निजी कंपनियों के सहयोग से शहर के विभिन्न 5 स्थानों पर ईवी चार्जिग स्टेशन लगाने जा रहा है। यह प्रस्ताव पहले से ही हाउस में पास हो चुका है, संबंधित कंपनियों के साथ बैठकों के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन के लिए मशीने आ चुकी है अब लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए है। -आशीष कोहली, आयुक्त एमसी शिमला

 

 

Exit mobile version