Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अयोध्या में रामलला के दर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम के मेधावी छात्र

सुजानपुर(गौरव जैन): सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित मेधावी बेटियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने का मौका मिलेगा इस दौरान अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और रामलला के दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाली मेधावी बेटियों ने इसको लेकर जानकारी सांझी की है जानकारी देते हुए अनुराधा चौहान और अनामिका जसवाल ने बताया कि 31 जुलाई को सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिस बस में हमें भारत दर्शन के लिए लेकर जाया जाएगा उस बस को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल 31 जुलाई को हमीरपुर जिला मुख्यालय से हरी झंडी देकर रवाना करेंगे छात्राओं ने बताया कि हम सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम का हिस्सा बन रही है इसके लिए हमारे सांसद अनुराग ठाकुर जो भारत सरकार में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री हैं हम उनका धन्यवाद करते हैं उन्हीं के प्रयास से हमें भारत दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है यह जो कार्यक्रम उन्होंने चलाया है हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगा इस दौरान हमें भारत के अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां की संस्कृति वेशभूषा इतिहास और विश्व विख्यात देव स्थलों के दीदार करने का सौभाग्य प्राप्त होगा जो आने वाले समय में हमारे लिए बहुत काम आएगा उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली उसके बाद उत्तर प्रदेश अयोध्या वाराणसी बनारस मैं घूमने का अवसर प्राप्त होगा ओर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का भी अवसर मिलेगा अयोध्या में राम जन्मभूमि भव्य राम धाम और वहां पर विराजमान होने वाले रामलला के भी दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा उन्होंने बताया कि यह सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है और हम 21 छात्राएं जो इस सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं हम एक बार पुनः अपने सांसद अनुराग ठाकुर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती हैं।

Exit mobile version