Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौसम विज्ञान ने जारी किया अलर्ट, आज से 26 मार्च तक इन जगहों पर बर्फबारी और वर्षा की चेतावनी

रिकांगपिओ : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 24 से 26 मार्च तक जिला में बर्फबारी व वर्षा की चेतावनी को देखते हुए किन्नौर जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें, जिससे वह सुरक्षित रह सके। चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी या पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं। उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस. रवीश ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिला में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिक व पर्यटक अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाए।

इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैर्क्‍स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सूचना को मद्देनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखे तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786 223151, 52, 53, 54, 55 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करे।

Exit mobile version