विज्ञापन

पलक-पांवड़ों पर बिठाए विधायक सुधीर शर्मा, जन्मदिन की बधाई देने वालों का लगा तांता

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : जिस तरह अच्छा तेज गेंदबाज पिच का मोहताज नहीं होता, उसी तरह अच्छा लीडर किसी पद की चाह नहीं रखता। हिमाचल की सियासत में मिस्टर कूल माने जाने वाले सुधीर शर्मा कुछ ऐसी ही शख्सियत हैं, जो विपरीत सियासी हालात में भी हर तरह की खराब पिच को अपने अनुसार ढाल.

- विज्ञापन -

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : जिस तरह अच्छा तेज गेंदबाज पिच का मोहताज नहीं होता, उसी तरह अच्छा लीडर किसी पद की चाह नहीं रखता। हिमाचल की सियासत में मिस्टर कूल माने जाने वाले सुधीर शर्मा कुछ ऐसी ही शख्सियत हैं, जो विपरीत सियासी हालात में भी हर तरह की खराब पिच को अपने अनुसार ढाल लेते हैं। शांत स्वभाव के सुधीर शर्मा जितने कम शब्द बोलते , उनका एक्शन उतना ही जोरदार होता है। हिमाचल की राजनीति में ऊंचा कद रखने वाले धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया । सुबह चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रह उन्होंने मां चामुंडा से सुख समृद्धि मांगी। इसके बाद नरवाणा में एक समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । इस मौके पर सुधीर शर्मा ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नकद राहत राशि भी भेंट की । नरवाणा में आयोजित समारोह में सैकड़ों को देखकर विधायक भावुक हो उठे । उन्होंने कहा कि वह हमेशा से जनसेवा को ही अपना कर्म मानते आए हैं और आगे भी जनसेवा करते रहेंगे। उपस्थित लोगों का उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया किया और क्षेत्र के भरपूर विकास का अपना वादा फिर से दोहराया। इस अवसर पर महिलाओं को सिलाई मशीने और सोलर पैनल भी बांटे गए । इसके अलावा उन्होंने धर्मशाला के कचहरी अड्डा पर नए सब आफिस का उद्घाघन भी किया।

- विज्ञापन -
Image

Latest News