Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर विधानसभा क्षेत्र में विकसित होगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान : Dhani Ram Shandil

हमीरपुर (कपिल) : 76वां हिमाचल दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्थानीय ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। इसके उपरांत सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए कर्नल शांडिल ने कहा कि देश को आजादी मिलने के 8 माह बाद 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार और अन्य स्वतंत्नता सेनानियों ने हिमाचल को विशेष पहचान तथा अलग राज्य का दर्जा दिलवाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की थी। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर 2022 को नई सरकार के गठन के साथ ही प्रदेश में एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं आरंभ की जा रही हैं तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकिसत किया जाएगा तथा डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।

प्रदेश में दूध आधारित व्यवस्था को विकिसत करने के लिए 500 करोड़ रुपए की हिम गंगा योजना भी आरम्भ की जा रही है। कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के लिए जोल सप्पड़ में लगभग 380 करोड़ रुपए की लागत से नए कैंपस का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। इस कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ रु पये की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार यहां नर्सिंग कॉलेज, कैंसर यूनिट और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में 48 हजार 537 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र रिट में दो बड़ी इकाईयों को 5 प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जिनमें अमूल दूध प्रसंस्करण एवं डाटा सेंटर की स्थापना के लिए लगभग 470 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।

Exit mobile version