Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवाओं के सशक्तिकरण से राष्ट्र निर्माण में समर्पित मोदी सरकार: Anurag Thakur

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात कही है। इसके अतिरिक्त अनुराग ने अपने संसदीय क्षेत्न हमीरपुर में स्वयं द्वारा चलाए जा रहे युवा केंद्रित कार्यक्र मों की भी जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने युवा का मतलब समझाते हुए कहा, मोदी सरकार युवाओं के शक्तिकरण से राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रही है। युवा का मतलब है देश की ताकत, आत्मनिर्भरता और कॉन्फिडैंस।

आज का युवा भारत की वह पीढ़ी है जो प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाएगा। युवा भारत की नीति भी है, नेतृत्व भी है और नियति भी है।अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में भी बिना किसी सरकारी सहायता के युवाओं के लिए कई कार्यक्र म चालू किए हैं जिनका सुखद परिणाम आज जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ, सांसद भारत दर्शन, एक से श्रेष्ठ कार्यक्र म ने युवाओं के हौसलों को नई उड़ान दी है।

अनुराग ठाकुर ने सांसद खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया, प्रधानमंत्री कहते हैं कि खेलोगे तभी खिलोगे और इसीलिए सांसद खेल महाकुंभ आयोजन मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्न की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रहा है बल्किउन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का भी अवसर दे रहा है। मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्न के खिलाड़ियों को खेलने, खिलने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सांसद खेल महाकुंभ सबसे बड़ा मंच बना है। सांसद खेल महाकुंभ के पहले संस्करण में 40,000 और दूसरे संस्करण में 45,000 लोग इसमें शामिल हुए थे। इस बार हमने 75,000 खिलाड़ियों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है।

Exit mobile version