Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोदी सरकार कर रही बेरोजगारों के साथ धोखा: डॉ. अंशुल अभिजीत

ऊना (राजीव भनोट) : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बाबू जगजीवन राम समता आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अंशुल अभिजीत ने ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर कड़ा हमला किया है। डॉ अंशुल ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा करने वाली मोदी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनावो को देखते हुए रोजगार देने का एक ड्रामा किया जा रहा है। अंशुल ने कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार से देश को बांटने का काम कर रही है, यह अपने आप में राष्ट्र को कमजोर करने का विषय है।

अंशुल अभिजीत ने कहा कि राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं और प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा की व्यवस्था पर सवाल है, 9 साल पर सवाल है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद लगातार जिस प्रकार देश में केंद्र सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं, केंद्र सरकार सवालों से डर कर भाग रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में विरोधियों को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश का विचार है, कांग्रेस पार्टी ने इस देश के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी का विकास चाहती है, कांग्रेस पार्टी बिना भेदभाव काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय एकता के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना नेतृत्व राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए कुर्बान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जुमलेबाजी हो रही है और इंडिया गठबंधन 2024 में जुमलेबाजों को परास्त करेगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अंशुल अभिजीत ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान जिस प्रकार से स्नेह मिल मिला है इसके लिए मैं समता आंदोलन के पंजाब व हिमाचल के अध्यक्ष डॉक्टर केआर आर्य एवं उनकी टीम का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो भी गारंटियों को दिया हैं हर गारंटी को पूरा करेंगे, हमने हर जगह जो गारंटी दी उसको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि ओपीएस की बड़ी गारंटी को हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बड़ी आपदा आई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ हजारों घर तबाह हुए, 400 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर पाई, हिमाचल को आर्थिक पैकेज नहीं दे पाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं उनको आपदा के बाद अभी तक भी हिमाचल का दौरा करने का समय नहीं लगा और कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी ने दौरा किया और सरकार को आपदा से निपटने के निर्देश भी दिए और सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के लिए पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की मदद न मिलने के बाबजुद हिमाचल की सरकार ने जिस प्रकार से आपदा पीड़ितों के लिए राहत पैकेज घोषित किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार बेहतर काम कर रही है, आमजनमानस लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार को शुभकामनाएं हैं, सरकार हर विषय को हल करते हुए आगे बढ़ेगी और हिमाचल में इस बार लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन होगा।

बाबू जगजीवनराम की शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक
अखिल भारतीय समता आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अंशुल अभिजीत ने कहा कि ग्रामीण प्रवेश से गरीबी से उठकर बाबू जगजीवन राम जी ने जिस प्रकार से अपने आप को संघर्ष करते हुए स्थापित किया, जाति व्यवस्था, भेदभाव, अमीरी गरीबी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आज भी उनके विचारों को हम आगे लेकर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी भेदभाव हो रहा है। आज भी उच्च नीच है, आज भी अमीरी गरीबी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सबसे हमें लड़ना है और लड़ते हुए आगे बढ़ाना है, समाज एक हो इसकी चिंता करनी है, जाति तोड़ो सबको जोड़ो समता लाओ यह हमारा नारा है। उन्होंने कहा कि इसलिए समता आंदोलन बाबू जगजीवन राम जी के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा है और पूरे देश में काम कर रहा है। उन्होंने कहा की हिमाचल व पंजाब में डॉक्टर के आर आर्य के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहा है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऊना पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत का ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर डॉक्टर केआर आर्य के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ, इस दौरान समता आंदोलन की टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया ।वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत ने शाल टोपी पहनकर राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत को सम्मानित किया, कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनका स्वागत किया। डॉ अंशुल अभिजीत ने स्वागत के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया।

Exit mobile version