Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमपात के चलते केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंधित

केलांग: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में हो रहे हिमपात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क एवं मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कड़ाके की ठंड से जमी हुई बर्फ तथा फिसलन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आज आदेश जारी किये कि केलांग से मनाली मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने पुलिस विभाग लाहौल स्पीति को यातायात प्रबंधन की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि जिला कुल्लू पुलिस विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करें। आदेश में उन्होंने यह भी सलाह दी है कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बहुत सतर्क रहने की जरुरत है। उपायुक्त ने बर्फबारी में घाटी में यात्र के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने मेहमानों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।

Exit mobile version