Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांसद अनुराग ठाकुर ने अवाहदेवी में किया निजि बैंक का शुभारम्भ

हमीरपुर(अरविंदर सिंह) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में आज एक निजि बैंक की ब्रांच का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंकों के द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में किए गए योगदान को की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज विश्व में भारत की अर्थवयवथा का जो डंका बज रहा है, उसमें भारत की बैंकिंग प्रणाली का बहुत बडा योगदान है।

उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना की शुरूआत की, जिसके पीछे उनका उददेश्य आम गरीब लोगों देश की अर्थवयवस्था से जोडना है। उस समय बैंक अधिकारी और बाकि लोग कहते थे कि बिना पैसे के खाते खोलने का क्या फायदा। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बैंक अधिकारी घर तक आए और 54 करोड 80 लाख खाते कुछ सालों में खोले गए। वहीं बैंक, वहीं अधिकारी आज भी हैं लेकिन सरकार की बडी सोच ने यह सम्भव कर दिखाया। आज उन्हीं जनधन खातों में 2 लाख 12 हजार करोड रूपया जमा है।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वनिधी योजना के तहत रेहडी फेहडी लगानें वाले लोगों के लिए करोंडों रूपए की योजना शुरू करने जा रही है। उन्होंने कह कि मुद्रा योजना के तहत 20 लाख तक के ऋण बिना जमीन गिरबी रखे दिया जाता है, जिससे लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया। इससे सबसे ज्यादा फायदा मात्री शक्ति ने उठाया है।

Exit mobile version