Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजली महादेव रोपवे को लेकर सांसद कंगना का बयान; कहा रोपवे को लेकर मैं जनता के साथ, देवता का आदेश ही सर्वोपरि

कुल्लू: सांसद कंगना रनौत ने आज खराहल घाटी के चांसरी में जनता से मुलाकात की। इस दौरान कंगना रनौत ने बिजली महादेव के लिए बन रहे रोपवे को लेकर भी जनता को आश्वासन दिया। कंगना रनौत ने कहा की कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए यहां रोपवे बनवाना चाहते है। जबकि इस रोपवे का खराहल और कशावरी फाटी के लोग विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा की इस रोपवे को लेकर वो पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर चुकी है। जब इस इलाके में मिट्टी के सैंपल लिए गए थे तब भी उन्होंने गडकरी को फोन किया था और तब इसका काम रोक दिया गया था। लेकिन बाद में कुछ स्थानीय लोगों और स्थानीय एमएलए ने इसका काम फिर शुरू करवाया। कंगना रनौत ने कहा की अगर देवता इस जगह पर रोपवे का विरोध करते है तो वह इस बात को फिर केंद्रीय मंत्री के समाने रखेंगी । क्योंकि घाटी में देवता के आदेश के बिना कुछ नही होना चाइए। यहां रहते हुए देवता के आदेश को हो सर्वोपरी मानना चाहिए ।

Exit mobile version