Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश और प्रदेश के खिलाड़ियों की पहली पसंद बना है सांसद खेल महाकुंभ

सुजानपुर (गौरव जैन) : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर चलाया गया सांसद खेल महाकुंभ देश और प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए वरदान बनकर सामने आया है। खिलाड़ियों में खेल की भावना को जगाने और अपनी प्रतिभा को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का सारा श्रेय सांसद खेल महाकुंभ को जाता है। यह बात सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा ने शुक्रवार को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित सुजानपुर प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का खेल आयोजको टीम खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के बीच होने वाली टॉस प्रक्रिया को पूरा किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में सुजानपुर प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है और इसमें खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं मैं अपनी और उनके साथ आए तमाम गणमान्य लोगों की ओर से आयोजको एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तमाम खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हु उन्होंने कहा कि विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमें अपने आप में विजेता हैं हार केवल उनकी होती है जो खेलों में भाग ही नहीं लेते उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चलाया गया खेल महाकुंभ आज पूरे देश में खेला जा रहा है हर राज्य में इसे लागू किया गया है उन्होंने आह्वान किया कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेल आयोजक समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता करवाते रहे ताकि युवा वर्ग खेलों में व्यस्त रहे नशे इत्यादि की तरफ उसका ध्यान ना जाए इस मौके पर सुजानपुर प्रीमियर लीग आयोजक सदस्य ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को 11000 प्लस मोमेंटो उपविजेता टीम को 5000 प्लस मोमेंटो एवं प्रत्येक खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष पवन कुमार, पार्षद सविता महाजन, भाजपा मंडल महामंत्री जगन कटोच, सेवानिवृत अधिकारी सुरेश रांगड़ा, रमन धीमान, पूर्व पार्षद सरवन कुमार, मंडल कार्य समिति सदस्य राजेश गुप्ता, कैप्टन संसार चंद, सुनील चौहान, मनोज नाग सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version