Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झूठ बोल रहे Mukesh Agnihotri : राजीव बिंदल

शिमला (गजेंद्र) : मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि मुकेश जी का बयान झूठ का पुलिंदा है, जिसमें उन्होनें गारंटियां पूरी करने की बात कहीं है। 2022 के चुनाव में गारंटियों पर गारंटियां देते चले गए और बोलते समय सांस भी नहीं लिया कि कितनी गारंटियां दी जा चुकी है। डा. बिंदल ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश के हर गांव, हर गली, हर गूचे की दीवारों को गारंटियों के लेखों से भर दिया गया और चिल्ला चिल्लाकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में गारंटियां पूरी करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गारंटियों पर भाषण देते समय प्रियंका गांधी से लेकर हर छोटे बड़े नेता कहते नहीं थकते थे, कि बस सरकार कांग्रेस की बने और पहली कैबिनेट में सब कुछ कर दिया जाएगा, परन्तु सरकार बनने के बाद जो नेता दिल्ली से आए थे, दूसरे प्रांतों से आए थे वो तो अपना भाषण झाड़ कर चले गए और जिनके हाथ में सत्ता की चाबी आई वो गारंटियां पूरी करने के मामले में फिर दोबारा से हिमाचल की जनता को धोखा देने में जुट गए है।

डा. बिंदल ने कहा कि पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी कांग्रेस के सभी नेताओं ने दी, जिसके वीडियो घर घर पहुंचाए गए। आज लगभग एक साल सरकार को बने हुए हो गया, एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी गई। लेकिन 10 हजार के आस पास लोगों को जिन्हें पूर्व भाजपा सरकार ने नौकरी दी थी, नौकरी से निकाला गया। भारतीय जनता पार्टी पूछना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी स्थाई नौकरी देने की बात करती रही और अब दोबारा से ठेके पर नौकरियां देने के प्रस्ताव पारित हो रहे हैं और वन विभाग में जो कर्मचारी लगाने का प्रस्ताव है उनके लिए तो न अनुबंध नीति है और न ही कोई अन्य नीति है।

बेरोजगारों के अलावा महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को, युवाओं को, कर्मचारियों को जो गारंटियां दी गई वो सब लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि प्रदेश के हर व्यक्ति के पास कांग्रेस के नेताओं के भाषण की कॉपियां हैं इसलिए जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता।

Exit mobile version