Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वार्ड को स्मार्ट बनाना ही मेरा लक्ष्य : रचना शर्मा

शिमला : शिमला नगर निगम के चुनावों के लिए कसुम्पटी वार्ड नंबर 27 लिए प्रभारी जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कसुम्पटी वार्ड में प्रचार अभियान को गति दी है। प्रकाश राणा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रचना झीना शर्मा व उनकी टीम के साथ स्वयं घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। प्रकाश राणा ने वार्ड नंबर 27 में घर-घर पहुंचकर जनता के साथ संपर्क साधा और जनता से शिमला नगर निगम के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी वार्ड नंबर 27 के विकास के लिए रचना झीना शर्मा को समर्थन दें, निश्चित रूप से बेहतरीन प्रत्याशी हैं, जुझारू है और जनता की आवाज को उठाएंगी।

उन्होंने कहा कि कसुम्पटी को आगे बढ़ाने के लिए रचना झीना शर्मा को पार्षद बनाएं। इस अवसर पर प्रकाश राणा ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियों को दिया अब जनता पछता रही है। उन्होंने कहा कि युवा, महिला, किसान ,बागवान हर वर्ग के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार गारंटी शिमला में देने बात कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दी गई गारंटीया पूरी की नही और शिमला नगर निगम की जनता को गारंटी देने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की जनता कांग्रेस की असलियत जान गई है इसलिए किसी बहकावे में नहीं आएगी, जनता को पता है कि शिमला का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी पुनःशिमला नगर निगम पर काबिज होगी और पूर्ण बहुमत के साथ है नगर निगम बना करके शिमला स्मार्ट सिटी को और आगे विकास में बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर कसुम्पटी की प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद स्नेह, जिस प्रकार से मिल रहा है ,निश्चित रूप से उससे हौसला बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि मैं वार्ड के विकास के लिए मैदान में हूं और जनता की आवाज को उठाने के लिए मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को हल करना और कसुम्पटी को शिमला शहर का स्मार्ट कार्ड बनाना मेरा लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिले,शिमला नगर निगम से अधिक से अधिक बजट अपने वार्ड के लिए लाकर के विकास कार्य करवाना ,जनता ने जो समस्याएं बताई हैं उनका हल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर कसुम्पटी वार्ड भारतीय जनता पार्टी की टीम व कार्यकर्ता भी प्रचार में उपस्थित रहे।

Exit mobile version