Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nahan: पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस ने नाहन शहर से एक परिवार की तीन पीढ़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त थे। पुलिस ने गिरफ्तार पिता, पुत्र और पोते से 24 लाख रुपये से अधिक की नकदी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है।

सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने नाहन शहर के वाल्मीकि नगर में 71 वर्षीय प्रेम चंद के घर पर छापा मारकर 24.40 लाख की खेप के साथ नशीले कैप्सूल, चरस, अफीम और चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले में यह पहला ऐसा मामला है, जब एक परिवार की तीन पीढ़ियों को नशे के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, आधी रात तक अभियान चलाया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस धंधे में उसका 44 वर्षीय बेटा और 21 वर्षीय पोता भी शामिल था। ऐसा लगता है कि नशे का धंधा पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा था। सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस संबंध में सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने खुलासा किया कि आरोपियों की पहचान 71 वर्षीय प्रेम चंद पुत्र स्वर्गीय बचना राम, 44 वर्षीय सागर पुत्र प्रेम चंद और 21 वर्षीय संग्राम उर्फ ​​अंशुल पुत्र सागर तीनों निवासी मकान नंबर 372/11 वाल्मीकि बस्ती नाहन नजदीक रेडक्रॉस रोड पेट्रोल पंप के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रामाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम हशीश, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (हीरोइन) और 24.40 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Exit mobile version