Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामपुर में National Boxing Competition का आगाज, मंत्री Vikramaditya Singh ने किया शुभारंभ

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर में राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का गुरूवार को आगाज हो गया। इस प्रतियोगिता का उदघाट्न लोक निर्माण एवं खेल युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की। उनके साथ रामपुर के विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे। रामपुर पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निर्मित नए भवन का लोकार्पण किया। जिसके बाद वह पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर पहुंचे। जहां पर बाक्सिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों व अन्य लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर रामपुर की विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ खेल मंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद 54 पंचायतों से नशा छोड़ो खेल खेलो के मकसद से निकाली गई मशाल यात्रा को नगर परिषद् अध्यक्षा प्रीति कश्यप ने खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा।

उन्होंने मशाल यात्रा को मंच तक पहुंचाया। जहां पर ये मशाल यात्रा संपन्न हुई। जिसके बाद उन्होंने यहां पर आए देश के नामी बॉक्सरों से मुलाकात की। जिसके बाद इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाट्न किया गया। सबसे पहले मैच हिमाचल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें हिमाचल के जीत हासिल की। जिसके बाद दुसरा मैच हिमाचल और सर्विस के बीच खेला गया। जिसमें हिमाचल ने जीत हासिल की। यहां पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल की भावना आज के युवाओं मे जागृत करने की जरूरत है। जिसके लिए ये प्रतियोगिेता यहां पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ा खेल खेलो के तहत होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के नामी बॉक्सर यहां हिस्सा ले रहे है। ये बॉक्सर यहां की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

ये रहे मौजूद-

विधायक नंदलाल, जिला परिषद् अध्यक्षा चंद्रप्रभा, नगर परिषद् अध्यक्षा प्रीति कश्यप, पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, जिला परिषद् सदसय त्रिलोक भलूनी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, शिमला ग्राीमण अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रण्यप्रताप, पार्षद रूबी मैहता, बाक्सिंग अध्यक्ष राजेश भंडारी, महासचिव एसके शांडिल, बुशहर क्लब अध्यक्ष तिलकराज, सुरेंद्र मोहन, चंद्रशेखर, युवा राकेश धोहटा मौजूद रहें।

Exit mobile version