शिमला (गजेंद्र): राजधानी शिमला के जाखू मंदिर के समीप बीती रात कुदरत ने अपना कहर बरपाया हैं। जानकारी के अनुसार, यहां बीती रात करीब 12 बजे एक-दो मंजिला मकान पर आसमानी बिजली गिरी, जिसकी वजह से पूरे घर में आग लग गई और दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि इस मकान में कोई नहीं रहता था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, रास्ता सही न होने की वजह से अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई और मकान जल कर राख हो गया। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है। ऐसे में आसमानी बिजली गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं।