बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शुरू हुआ नवरात्रों का त्यौहार, कांगड़ा SDM सोमिल गौतम ने शतचंडी महायज्ञ का किया शुभारंभ

कांगड़ा: आज से बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरद नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। नवरात्रों के शुभअवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी।एसडीएम कांगड़ा ने अपनी माता जी के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना में भाग लेकर शतचंडी महायज्ञ की भी शुरुआत करवाई जिसमें मंदिर.

कांगड़ा: आज से बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरद नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। नवरात्रों के शुभअवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी।एसडीएम कांगड़ा ने अपनी माता जी के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना में भाग लेकर शतचंडी महायज्ञ की भी शुरुआत करवाई जिसमें मंदिर पुजारियों ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण करते हुए इस कार्य को संपन्न किया। वरिष्ठ मंदिर पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि नवमी के दिन पूर्णाहुति डाली जाएगी।

पूरा मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सुसज्जित किया गया है। आज नवरात्रों के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यों को पूरा कर लिया गया है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। आज के इस शुभ अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सहित मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी, तहसीलदार मोहित रतन, नायब तहसीलदार पविंदर पठानिया, जेई मंदिर विजय कुमार, और मुख्य पुजारी उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News