विज्ञापन

शिमला में आपसी झगड़े को लेकर नेपाली ने की एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार

शिमला के रोहडू में आपसी झगड़े में नेपाली ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया।

शिमला के रोहडू में आपसी झगड़े में नेपाली ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। तेजदार हथियार से हत्त्या करने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम दिला राम ग्राम अस्तानी (थाना रोहडू) के बगीचे में कमल नामक व्यक्ति उम्र 35/36 साल, जो उत्तराखंड का बताया जा रहा है और बगीचे में काम करता था।

उसके साथ एक नेपाली का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नेपाली ने तेजदार हथियार से कमल पर हमला किया जिससे कमल की मौत हो गई। हत्त्या के बाद नेपाली फरार है। जिसके बाद से ही पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस थाना मे सूचना पहुंचते ही पुलिस ने बीबी भी नाकेबंदी कर दी है। 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। DSP रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

Latest News