Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज Gaggal Airport के लिए दिल्ली से नई इंडिगो की विमान सेवा हाेंगी शुरू

गग्गल : कांगड़ा (गग्गल) हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के कार्यालय और काउंटर का उदघाटन एयरपोर्ट के वायु यातायात प्रबंधन व सहायक महाप्रबंधक अमति सकलानी तथा वरिष्ठ प्रबंधक (अभि -सिविल) शैलेश कुमार सिंह ने रीवन काट कर किया। इस मौके पर इंडिगो एयरलाइंस की क्षेत्नीय प्रमुख मैडम सबा जैदी, स्टेशन मैनेजर, अमति रुहेला, मुरु गेशन एसोसिएट निदेशक धानिश व अन्य कर्मचारी उपिस्थति रहे।

शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह 72 सीटर का इंडिगो एयरलाइंस का यह विमान कल 26 अप्रैल को गग्गल हवाई अड्डे सुबह 8:25 पर उतरेगी तथा 8 बजकर 45 मिनट पर यह दिल्ली के लिए रवाना होगी और यही इंडिको का विमांन दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरेगा व 12:35 पर देहरादून पहुंचेगा और 12:55 पर देहरादून से उड़ान भरेगा और सीधा दिल्ली पहुंचेगा।

शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस की 2 उड़ानें ओर गग्गल एयरपोर्ट पर दस्तक देगी। जिनका शेड्यूल भी इंडिगो के कार्यालय में पहुंच गया है। इस समय गग्गल में तीन ही विमान अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनमें से दो स्पाइसजेट और एक एयर इंडिया का विमान अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version