Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rampur में भारी बारिश के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित, डर के मारे पूरी रात जागते रहे लोग

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिला के रामपुर बुशहर व आस पास के क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन व मकानों में दरारें आई। नेशनल हाईवे समेत लगभग सभी संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। तेज बारिश के कारण लोग भय के चलते सो नहीं पाए। बिजली पानी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो कर रह गई है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। सुबह से ही मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनरी लगाई गई है। लेकिन हालात को काबू करने में काफी परेशानी आ रही है।

रामपुर के विधायक नंदलाल ने बताया कि लगातार तीन हफ्तों से बारिश के कारण स्थिति नाजुक हुई है। प्रथम चरण में युद्ध स्तर पर दो कार्य किए जा रहे हैं। लोगों तक राहत पहुंचाना एवम नुकसानियों का आकलन करना। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घर असुरक्षित हुए है उन्हे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। राशन की भी व्यवस्था की जा रही है। बीती रात काफी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर सड़कें टूटी है कईयों के घरों में दरारें आई है।

रतन चंद गौतम ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त होकर रह गया है। मकानों के सामने से दरारे पड़ रही है मकानों के पीछे से भी जमीन धंस रही है। बिजली, पानी की सप्लाई बंद है। रात को डर के मारे सो नहीं पा रहे हैं । दिन में मौका मिले तो हल्का नीद लेते है।

Exit mobile version