कुल्लूः देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है। क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में भी अब कोरोना को लेकर एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। अस्पतालों को निर्देश दिए गए है को कोरोना को लेकर अब टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर अंगरूप दोरजे ने बताया कि अब कोविड गाइडलाइन्स को लेकर अब अस्पताल में पूरी तैयारी कर दी गई है। अब अस्पताल में मास्क लगाने को भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अब RTPCR टेस्टिंग को भी तेज कर दिया गया है। डॉक्टर दोरजे ने बताया कि अभी कुल्लू में कोरोना के कम ही मामले सामने आए है, लेकिन टेस्टिंग को लेकर अब निर्देश जारी कर दिए गए है।