कुल्लू में आज नगर परिषद द्वारा मनोनीत नए सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजुद रहे। एसडीएम विकास शुक्ला ने सभी नए पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान नगर परिषद के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया की समाज सेवा से जुड़े इन 4 लोगों ने मनोनित सदस्य के तौर पर आज यहां शपथ ग्रहण की। समाज के अलग वर्गो से जुड़े इन लोगों को समाज सेवा का तजुर्बा है। उन्होंने बताया की इस नगर परिषद कुल्लू के सभी सदस्य मिल की कुल्लू को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया की जिस तरह से अब कुल्लू के सौंदर्यकर्ण के लिए काम किए जाने है। उन्हे उम्मीद है की नगर परिषद की पूरी टीम अब बखूबी इस कार्य को करेगी।