MC Election को लेकर 34 वार्ड की मतदाता सूचियां के प्रारूप को लेकर 13 मार्च तक दर्ज होगी आपत्तियां

शिमला : नगर निगम शिमला के चुनाव अप्रैल में होने है। राज्य चुनाव आयोग के आदेशों पर जिला प्रशासन द्वारा 34 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारूप जारी कर दिया गया हैं। इसके के साथ सूचियों को लेकर आपत्तियों व दावे दर्ज करवाने का भी काम शुरू हो गया है। पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे.

शिमला : नगर निगम शिमला के चुनाव अप्रैल में होने है। राज्य चुनाव आयोग के आदेशों पर जिला प्रशासन द्वारा 34 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारूप जारी कर दिया गया हैं। इसके के साथ सूचियों को लेकर आपत्तियों व दावे दर्ज करवाने का भी काम शुरू हो गया है। पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे एवं आपत्तियां दायर करने की अवधि 7 से 13 मार्च तक रखी गई है। पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावें एवं आपत्तियों को निपटारा 7 दिनों के अंदर यानी 23 मार्च तक किया जाएगा। इसके पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेश के विरूद्ध अपील दायर करने की अवधि तीन दिनों की होगी यानी 27 मार्च तक अपील दायर की जा सकेगी और सभी दायर अपीलों को निपटारा 29 मार्च तक करने के आदेश है। इसके बाद 31 मार्च को नगर निगम शिमला चुनाव के लिए फाइनल मतदाता सूचियां जारी की दी जाएगी।

वहीं शिमला के आम चुनाव के लिए नगर निगम शिमला की मतदाता सूचियों की अपडेशन का कार्य 6 से 31 मार्च तक किया जा रहा है । प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी नगर निगम कार्यालय और सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय में आम जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। वहीं प्रारूप मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन आयोग एवं उपायुक्त शिमला की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करवायें और पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह 16 मार्च तक अपने वार्ड से सम्बन्धित पुनर्रिक्षण अधिकारी के पास प्रारूप 4 पर आवेदन कर नाम दर्ज करवा सकते है।

मतदाता सूचियों में आपत्ति तथा शुद्धि के लिए प्रारूप 5 व 6 पर आवेदन कर सकते है। प्रारूप 4, 5 व 6 पुनरीक्षण अधिकारी कार्यालय अथवा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उपरोक्त तिथि के कार्य दिवस पर प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदाता सूचियों में अपने नाम को देख सकते है तथा नाम भी दर्ज करवा सकते है।

नगर निगम शिमला की मतदाता सूचियों की अपडेशन का कार्य 6 से 31 मार्च तक किया जा रहा है । 7 से 13 मार्च तक सूचियों को लेकर आपत्तियों व दावे दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा सभी 34 वार्डो के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को पुनर्रिक्षण हेतु डियुटी सौंपी गई है। सभी वार्डों में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए 7 मार्च से 16 मार्च तक लाउडस्पीकर एवं सीटी चौनल के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। -आदित्य नेगी , जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला।

- विज्ञापन -

Latest News