Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के उपलक्ष्य पर दिव्यांग बच्चों को बांटी गई व्हीलचेयरे

कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र सांफिया फाउंडेशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला के तीन दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर दी गयी। कार्यक्रम में डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। वही, ढालपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू ,डॉ एन.आर पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीएमओ ने दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगा। वही, जिला कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस.रविश (IAS ) ने अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर दिवस के उपलक्ष्य पर कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्रशासन के माध्यम से हर संभव सहायता दी जाएगी। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली दवाओं को भी अस्पताल परिसर में रेड क्रॉस के माध्यम से मुहैया करवाया जायेगा।

Exit mobile version