Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगरोटा सूरिया में एक बार फिर हुआ भयानक सड़क हादसा, स्कूल बस और कार की हुई जबरदस्त टक्कर

सकरी में अचानक मोड काटते वक्त निजी कार स्कूल बस के बीच में जाकर टकरा गई। जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ लेकिन गनीमत यह रही की बीच बैठे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे और कार सवार सभी लोग सही सलामत थे। यह खबर सुनते ही बच्चों के अभिभावक और स्कूल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

उसके बाद बच्चों को स्कूल की दूसरी बस में बिठाकर वहां से स्कूल के लिए भेज दिया। हालांकि उसके बाद कार सवार ने अपनी गलती मानी और बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया गया। बता दे कि, 5 दिन पहले भी एक निजी कार इसी जगह मोड काटते वक्त पलट गई थी और बहुत बड़ा हादसा हुआ था। पिछले कई सालों से इसी जगह पर लगातार छोटे बड़े हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से यह मांग की है कि,

इस जगह पर शीघ्र ही चेतावनी बोर्ड लगाया जाए। साथ ही इस तीखे मोड़ को दोनों तरफ से खोला जाए ताकि कोई बड़ा हादसा होने से टल जाए ओर जान माल का नुकसान ना हो। आज भी मौके पर मौजूद नगरोटा सुरियां के स्थानीय निवासी सरदार सुरिंदर सिंह सोहल ने फिर से प्रशासन से मांग उठाई है कि समय रहते इस और जरूर ध्यान दिया जाए।

ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना या हादसा फिर से ना हो इस विषय पर लोक निर्माण विभाग हरिपुर के एसडीओ गुरबचन सिंह से फोन पर बात हुई। तो उन्होंने बताया कि इस जगह का निरीक्षण करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और शीघ्र ही इस जगह को विभाग द्वारा ठीक करवा दिया जाएगा।

Exit mobile version