Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुल्लु की व्यास नदी में गिरने से व्यक्ति की हुई मौत

कुल्लु की व्यास नदी में गिरने से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह व्यक्ति नदी में कचरा फेंकने गया था और पुल से निचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दिनांक 10/02/23 को रात को थाना पतलीकुहल मे सूचना मिली की एक व्यक्ति चुनी लाल निवासी गांव बेंची जो हरिपुर मे चिकन शॉप चलाता है। 15 मील में पुल के पास अपनी गाड़ी खड़ी करके गाड़ी में रखे कचरे को नदी में फेंकने के लिए पुल के उपर गया और वापिस नहीं लौटा।जिस पर पुलिस टीम ने उस व्यक्ति रातभर तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का कोई पता न चला।

सुबह पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने तलाशी के दौरान मृतक चुन्नी लाल पुत्र खुब राम गांव बेंची डा0 रायसन तहसील व जिला कुल्लू की तलाश इसके परिजनो सहित व्यास नदी के किनारे करी गई। तो 15 मील पुल से करीव 200-300 मीटर नीचे व्यास नदी के बीच में एक लाश दरिया में पत्थर के बीच फंसी दिखाई दी। लाश को पुलिस तथा फायर के कर्मचारियो व स्थानीय लोगो की सहायता से दरिया के बाहर निकाला गया । चुनी लाल के पिता व अन्य परिजनो ने मृतक की लाश की शिनाख्त करी। लाश को पोस्टमार्टम की लिए CHC मनाली ले जाया गया। 15 मील के पुल पर ये बीते दिनों में हुआ दूसरा हादसा है। इससे पहले भी कुछ दिन पहले एक पर्यटक इस पुल पर फ़ोटो खींचते हुए नीचे गिर गया था। जिसकी इस हादसे में मौत होगयी थी।

Exit mobile version